बिल भुगतान विकल्प

 

एमटीएनएल अपने ग्राहकों कीसुविधाकेलिएबिलभुगतान विकल्पकी एक विस्तृतश्रृंखलाउपलब्ध कराता है.अबअपने बिलोंकाभुगतानकरनेकेलिएलंबी कतारोंकीकोई चिंता नहींहै. नीचे दिए गए विकल्पों में सेकिसी एककाचयनकरेंऔरआसानी सेअपनेएमटीएनएलबिलों का भुगतान करें.

 


ऑन लाइन भुगतान

 

आप अपने बिलों का,  क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग की सहायता से हमारी वेबसाइट "http://mtnlmumbai.in पर जाकर तथा  "Print/Pay your bill icon or "Self Care " आयकॉन पर क्लिक करके औनलाइन भुगतान कर सकतें हैं.

 

आप, बिल डेस्क अथवा बिल जंक्शन पर पंजीकरण करके भी भुगतान कर सकते हैं.

आईवीआरएस आधारित भुगतान

अब अपना लैडलाइन बिल भरना और भी आसान ...

अपने एमटीएनएल लैडलाइन या मोबाइल नबर से 1296 (टोल फ्री) डॉयल करें और आईवीआरएस का पालन  करे।  

और भी ज्यादा , अब 1296 बिल भुगतान करके 1प्रतिशत की  छुट अपने बिल राशि पर  प्राप्त करे(अधिकतम छुट रु 250 )

अपना लैंडलाइन नंबर और सीए नंबर दे।

लैंडलाइन नंबर और सीए नंबर पुष्टीकरण के बाद आपको अपने अंतिम बिल राशि के बारे मे जानकारी दी जायेगी।

अपने क्रेडिट कार्ड के द्वारा भुगतान करने के बाद अपना ट्रान्जेक्सन नंबर भविष्य मे उपयोग के लिये रखे ।

नोट: - नियत तिथि के बाद आईवीआरएस सिस्टम के साथ बिल भुगतान नही होगा ।

प्रक्रिया

डॉयल  1296 ---->भाषा का चयन----> अपना लैडलाइन नंबर और सीए नंबर दे ------> बिल के बारे मे सुने  ----->अपने क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान करे ----->अपना ट्रान्जेक्सन नबर नोट करे।

एमटीएनएल काउंटर्स

हमारे किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र अथवा क्षेत्रीय बिल भुगतान केन्द्र पर नकद अथवा चेक द्वारा भुगतान करें.

एमटीएनएल ड्रॉप बॉक्स

सभी उपनगरीय रेल स्थानकों तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थित, अपनी सुविधा के अनुसार चयन किये गए स्टैंडर्ड चार्टर्ड, आईसीआईसीआई तथा बिल ड्रॉप बॉक्स में आप, अपने चेक काउंटर फॉइल के साथ डाल सकतें हैं.

बैंक कलेक्शन सेंटर

भुगतान की चुनिन्दा शाखाएं

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा
  • सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया.

इलेक्ट्रानिक क्लिअरिंग सर्विसेस

आप इसीएस आदेश फॉर्म भरकर टेलीफ़ोन बिल भुगतान की परेशानी से छुटकारा पाइए.

आपका बैंक स्वयंचालित रूप से आपका बिल भुगतान करेगा.  बैंक को बिल भुगतान करने के लिए प्राधिकृत किये जाने हेतु आपको, एमटीएनएल ग्राहक सेवा केंद्र पर ईसीएस मैंडेट फॉर्म प्रस्तुत करना आवश्यक है .  बैंक द्वारा बिल की निर्धारित तारीख से 21 दिन बाद आपके खाते पर जमा से बिल की राशि निकाली जायेगी. आप इस जमा राशि की अधिकतम सीमा निर्धारित कर सकते हैं. इस विकल्प के माध्यम से बिल भुगतान करने पर आपको अधिकतम रु. 250 तक 1%  की छुट दी जायेगी. 

स्वैछिक जमा योजना

आप,बिल की राशि का  अग्रिम जमा राशि के रूप में 6 माह अथवा 1 वर्ष के लिए  भुगतान कीजिये तथा उस पर ब्याज प्राप्त कीजिये.  जमा राशि से मासिक बिल राशि की कटौती की जायेगी.  

एटीएम भुगतान

बिल भुगतान के लिए आप शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित किसी भी एक्सिस बैंक एटीएम का चयन कर सकते है   .

सीटीओ / डीटीओ

आप, 17 सेंट्रल टेलीग्राफ ऑफिस / डिपार्टमेंटल टेलीग्राफ ऑफिस में बिल भुगतान कीजिए.

आसान बिल आउटलेट्स

आप, बिल भुगतान के लिए Easy Bill or Pay Point outlets का भी चयन कर सकते हैं