वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क


 जैसा कि नाम दर्शाता है कि वास्तविक निजी नेटवर्क एक काल्पनिक नेटवर्क है जो कि मूल नेटवर्क का ही हिस्सा है ।  जैसे : यह सेवा लेने वाले को घर बैठे अपनी मंजिल (जहॉँ फोन करना है ) से जुड़े होने का एहसास कराता है । हलांकि यह कनेक्शन जन नेटवर्क द्वारा संचालित होता है ।  ऐसी वीपीएन सेवा जन नेटवर्क के संसाधनों के उपयोग या इस्तेमाल से आवेदकों को निजी नेटवर्क स्थापित करने में मदद करता है ।   वीपीएन सेवा बड़े व्यवसायियों और व्यवसायिक समूहों के लिए सबसे उपयुक्त है क्योंकि वे वीएनएन सेवा को अपने व्यस्त कार्य स्थानों के बीच अपनी निजी सेवा की तरह उपयोग में ला सकते हैं ।

संगठन एवं अन्य वीपीएन सेवा हेतु आवेदन कर सकते हैं ।  अर्थात इस्तेमाल में लाए जा रहे टेलीफोन लाइन नए कनेक्शन का उपयोग करके वे अपना खुद का वीपीएन नेटवर्क पर लिए गए टेलीफोन कनेक्शन को आम टेलीफोन कनेक्शन जैसा भी उपयोग किया जा सकता है ।

 

विशेषताएँ और सुविधायें

  • वीपीएन ग्राहक वीपीएन सदस्य बनकर एक्सटेंशन डायलिंग सुविधा प्राप्त कर सकते हैं ।
  • वीपीएन ग्राहकों को अपने स्थानों के बीच के लिए किराए की लाइन की आवश्यकता नहीं हैं ।
  • वीपीएन ग्राहक व्यक्तिगत संख्याओं से संबंधित योजना बना सकते हैं ।
  • संबद्ध लैंडलाइन नंबर बदलने के लिए  अस्थायी या स्थायी आधार पर विस्तार के लिएसुविधा उपलब्ध हैं ।

एक्सेस प्रक्रिया

160122 डायल करें ।   "अपने गंतव्य नंबर डायलघोषणा के लिए रुकें ।  कनेक्शन  प्राप्त करने के लिए डायल वांछित विस्तार (वीपीएनसं) करने के लिए डायल करें ।

टैरिफ संरचना

क्र. सं.मदप्रभार
1. किराए की न्यूनतम अवधि एक वर्ष
2. एक्टिवेशन प्रभार रू. 750/-
3. हर वीपीएन विस्तार को जोड़ना / हटाना /  संशोधन *  रू. 90/-

मासिक किराया

वीपीएन

वीपीएन (ग्रुप) में न्यूनतम एक्स्टेंशन

वीपीएन प्रभार प्रति माह प्रति एक्स्टेन्शन

समूह के भीतरकॉल प्रभार

 वीपीएन के बाहर किए गए  कॉल के लिएयूसेज  प्रभार 

एमटीएनएल मुंबई केभीतर

 10

रू. 125/-

शून्य

मौजूदा टैरिफ प्लान के अनुसार लागू.

नोट :

  • न्यूनतम 10 एक्स्टेन्शन लिए जाने चाहिए ।
  • अस्थाई डायवर्शन के लिए कोई प्रभार नहीं लिया जाएगा ।
  • यह प्रभार पूर्ण व अधिक हो जाने पर लैंडलाइन सेवा के लिए सामान्य शुल्क लगाया जाएगा.
  • माल और सेवा कर (जीएसटी) अतिरिक्त लागू है।

सेवा कैसे चुने

निर्धारित आवेदन फॉर्म  (मुफ्त उपलब्ध) में लागू प्रभार के साथ  "एमटीएनएलमुंबई के पक्ष डिमांड ड्राफ्ट/पे ऑर्डर/ क्रॉस्ड चेक, आवश्यक नोट तथा वर्क ऑर्डर जारी करने हेतु निम्निनलिखित  पते पर आवेदन कर सकते हैं ।

सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क- एलसी): संपर्क नंबर :  22634045
जनसंपर्क अधिकारी (एलसी) : संपर्क नंबर:.22616411

पता:

महाप्रबंधक (एसडीए एलसी) का कार्यालय
5 वी मंजील फाउंटन टेलिकॉम बिल्डिंग नं-

1एम जी रोड

मुंबई - 400 023.

 

शिकायतों के लिए टोल फ्री नं डायल करें. : 1800221500